gadget

Xiaomi ने 11 हजार में लॉन्च किया 43 इंच का स्मार्ट TV, ये हैं खूबियां – Dhakdhai

Xiaomi ने 11 हजार में लॉन्च किया 43 इंच का स्मार्ट TV, ये हैं खूबियां

XIAOMI ने अपना नया MI TV E43K स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने अपने E-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी MI TV E43K को 43-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। कंपनी या स्मार्ट टीवी बजट फ्रेंडली अप्रोच के साथ पेश किया है। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी XIAOMI PATCHWALL इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। बैजल लेस शाओमी टीवी फुल एचडी रेज्यूलेशन के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।

1590212498224964-0

Mi TV E43K : डिस्प्ले

शाओमी के लेटेस्ट Mi TV E43K स्मार्ट टीवी में full-HD (1,920×1,080 pixels) डिस्प्ले ही जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और व्यूविंग एंगल 178 डिग्री है। शाओमी का यह टीवी ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जिसकी स्पीड 1.4GHz पर क्लॉक की गई है। शाओमी का यह टीवी Mali-450 MP2 GPU के साथ पेश किया गया है।

1590212480308274-1

Mi TV E43K : फीचर

इस स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। शाओमी का यह टीवी Wi-Fi कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने Bluetooth नहीं दिया है। Mi TV E43K स्मार्ट टीवी में इंफ्रारेड रिमोट काम करेगा।

1590212456809967-2

Mi TV E43K : स्पीकरशाओमी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में ऑडियो आउटपुट के लिए 8W के स्पीकर्स दिए हैं जो कि DTS 2.0 सपोर्ट करते हैं। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी PatchWall इंटरफेस के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में कई सारी एप प्री इंस्टॉल दी गई हैं। इसके साथ ही Mi TV E43K स्मार्ट टीवी में Airplay और Miracast का भी सपोर्ट दिया गया है।

1590212449026041-3

Mi TV E43K : कनेक्टिविटी

शाओमी Mi TV E43K स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्टस दिए हैं जिनमें से एक पोर्ट HDMI ARC (High Definition Multimedia Interface Audio Return Channel) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस टीवी में AV पोर्ट के साथ दो USB पोर्ट और इथरनेट पोर्ट भी दिए गए हैं।

1590212421863681-4

Mi TV E43K : कीमत

शाओमी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Mi TV E43K को कंपनी ने होम मार्केट चीन में 1,099 CNY (करीब 11,700 रुपये) की कीमत में पेश किया है। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी Xiaomiyoupin के जरिए खरीदा जा सकता है। फिलहाल शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है।

Karan Vishwakarma

Hi, I’m Karan Vishwakarma - a passionate blogger and writer dedicated to sharing insights, ideas, and stories that inform, inspire, and engage. Whether it’s personal development, technology, lifestyle, or trending topics, I aim to create content that adds value to your everyday life.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button